December 13, 2025

सतना- में भाजपा को बड़ा झटका लगा , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के भतीजे ने भाजपा से नाता तोड़ ,कांग्रेस का दामन धामा है और युवा मोर्चा के जिला महामंत्री पद भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया । ,शुयस तांब्रकार अपने सैकड़ो साथियों के साथ अजय सिंह राहुल के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ली ,सुयश ने , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्र कार के भतीजे है और आर एस एस के पूर्व सह कार्यवाहक स्व शंकर प्रसाद के नाती है ।
कांग्रेस के घर वापसी और घर घर चलो अभियान के तहत आज अजय सिंह राहुल सतना पहुचे और भाजपा के किले को भेदने की कोशिश की। अजय सिंह ने आर एस एस परिवार में तीर चलाया और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार के परिवार में राजनीतिक फुट करा डाली । योगेश ताम्रकार के भतीजे सुयश को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई । सुयश भाजपा युवा मोर्चे के जिला महामंत्री थे ।सुयश अपने दो सैकड़ा साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली । सुयश ने कहा कि भाजपा में युवाओं का शोषण हो रहा तो किसान मजदूर भी ठगे जा रहे। ऐसे में भाजपा में रह कर हकों की लड़ाई नही लड़ी जा सकती है ।सुयश ने कहा कि परिवार को संभालना बड़ो का काम है जो वो नही कर पाए ।अब पूरा जिला उनका परिवार है ।वही अजय सिंह राहुल ने कहा कि अभी तो सतना का भाजपा और आरएसएस का किला भेदा है देखते जाइये और कितने किले आगामी दिनों में भेदे जायेगे।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *