गर्ल्स कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर के खिलाफ एनएसयूआई ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
1 min read
सतना- इंदिरा गांधी गर्ल्स कॉलेज सतना में पदस्थ महिला प्रोफ़ेसर आशा गोयल व प्रदेश और एके पांडे के खिलाफ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि इंदिरा कॉलेज सतना में अध्ययनरत छात्रा शिवानी खरे को विगत 4 वर्षों से महिला प्रोफेसर एवं प्रोफेसर द्वारा मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। जिससे परेशान होकर छात्रा ने हर प्रयास कर ज्ञापन दिया। बावजूद इसके 3 वर्ष से प्रताड़ित छात्रों को न्याय नहीं मिला। एनएसयूआई के संभागीय समन्वयक गौरव सिंह परिहार ने बताया की प्रताड़ना का शिकार हुई पीड़ित छात्रा अपनी जान तक देने को मजबूर हो गई है। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि एक सप्ताह के अंदर छात्रा को न्याय नही मिला तो कार्यकर्ता संपूर्ण जिले के छात्र छात्राओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव करेंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। एनएसयूआई ने मांग करते हुए कहा कि यदि जांच के दौरान प्रोफेसर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुकदमा कायम किया जाए।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०