July 14, 2025

जन आंदोलन अभियान की कार्यशाला संपन्न

1 min read
Spread the love

सतना- राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जन आंदोलन अभियान की कार्यशाला जिला अस्पताल के मीटिंग हाल में संपन्न हुई। इस मौके पर जिला क्षय अधिकारी डाॅ. एसएम तोमर ने बताया कि टीबी रोग भी अन्य रोगों की तरह एक रोग है। जो एक प्रकार के जीवाणु से होता है। क्षय रोगी के खांसने छींकने के कारण यह रोग स्वस्थ्य व्यक्ति में फैलता है। उन्होंने बताया कि टीबी रोग के मुख्य लक्षण दो या दो से अधिक सप्ताह तक खांसी आना, खखार आना, खखार में खून आना, शाम के समय बुखार आना एवं पैर में दर्द होना है। डाॅ. तोमर ने बताया कि क्षय रोग के उपचार के लिये लगभग 6 माह की अवधि की आधुनिक उपचार प्रणाली की औषधियां उपलब्ध है। ये औषधियां सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त डीआरटीबी की दवा जिसका कोर्स 6 माह, 9-11 माह अथवा 18 माह का होता है। जिसकी समस्त जांच एवं इलाज सरकारी संस्था मंे निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि टीबी मरीज के संपर्क में रहने वाले परिवारजनों को पीएमटीपीटी की दवा आईएनएच वनज के अनुसार 6 माह तक निःशुल्क दी जाती हैं ।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed