July 11, 2025

मध्यप्रदेश व उतरप्रदेश के दो बडे भाजपा नेता आमने सामने

1 min read
Spread the love

सतना- हमारा एम पी वाकई अजब और गजब है यहां कब क्या हो जाए कहा नही जा सकता, ये बात तो आम आदमी के लिए है लेकिन अगर हम यह कहें कि खास भी इस पीड़ा का शिकार हओइ तो आप क्या कहेंगे? ऐसा हीं कुछ , मामला सतना जिला से सामने आया है जहां शासन से परेशान एक भाजपा के वरिष्ठ नेता ने प्रशासन के सामने आत्म दाह का प्रस्ताव दे डाला जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन और सांसद गणेश सिंह ने इस हाई प्रोफ़ाईल ड्रामे का खात्मा करवाया।
मामला 8 दिसम्बर 2 हजार 21 का है जब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री कृष्ण मिश्रा की बस बरात को घर छोड़ने के लिए जा रही थी इसी दरम्यान उत्तर प्रदेश के नरैनी विधायक राज करण पटेल की गाड़ी से जा भिड़ी – फ़िर क्या था – ये भाजपा के वरिष्ठ नेता और वो भाजपा के विधायक – जाहिर तौर पर विधायक का होहदा बड़ा होता है जिसका फ़ायदा उठा कर विधायक जी ने बिना किसी जानकारी और परमिशन के यू पी पुलिस को बुलावा भेज दिया – हद तो तब हो गई जब बिना अनुमति के यू पी पुलिस मध्य प्रदेश में दाखिल भी हो गई और बस को लेकर उत्तर प्रदेश भी पहुंच गई इस बीच एम पुलिस क्या कर रही थी यह एक बड़ा सवाल है – बस उत्तर प्रदेश के फ़तेगंज थाना पहुंच गई और एम पी पुलिस को भनक भी नही लगी- जबकि मामला सतना जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र की है – मामले में भाजपा नेता ने कई बार मदद के लिए प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन प्रशासन से उन्हें किसी भी तरह की मदद हासिल नही तब श्री कृष्ण मिश्रा ने हार थक कर आत्म दाह की चेतावनी जारी कर दी आनन फ़ानन में प्रशासन से लेकर राजनेता एलर्ट मोड पर आ गए जिसके बाद सांसद गणेश सिंह की अगुआई में मान मनौअल के बाद ये ड्रामा खत्म कराया गया – श्रीकृष्ण मिश्रा के मुताबिक घटना जिस थाना क्षेत्र की है मामला वहीं दर्ज होना चाहिए और वहीं जांच भी होना चाहिए।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *