July 14, 2025

ग्राम प्रधान को रास नहीं आ रहा पंचायत भवन,प्राइवेट विद्यालय को बना डाला ग्राम सचिवालय

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- कर्वी विकासखंड के ग्राम पंचायत अकबरपुर में जहां एक और शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने का सिलसिला जोरों पर चल रहा है वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान को अब पंचायत भवन भी रास नहीं आया । बताया जा रहा है कि पंचायत भवन गांव से दूर निर्माण तो करा दिया गया लेकिन प्रधान जी को पंचायत भवन रास नहीं आ रहा और अब प्रधान जी शासकीय धन का दुरुपयोग करते हुए अपने ही प्राइवेट विद्यालय को पंचायत भवन के रूप में तब्दील कर दिया है। जिससे स्पष्ट होता है कि शासन के लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए पंचायत भवन शायद प्रधान के मन मुताबिक नहीं बना है और यही वजह है कि प्रधान अपने ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ पंचायत भवन में बैठना पसंद नहीं कर रहे हैं सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि ग्राम प्रधान के द्वारा किसी ना किसी रूप में सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है और शासन के द्वारा बनाए गए पंचायत भवन को अनुपयोगी समझकर अपने ही विद्यालय को ग्राम सचिवालय के रूप में परिवर्तित करना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना भी है क्योंकि विद्यालय में हमेशा मासूम बच्चों का भविष्य संवारा जाता है और विद्यालय में पंचायत भवन होने की वजह से हमेशा भीड़ भाड़ रहेगी जिसकी वजह से बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित होगी वही अब देखना यह है कि जिले के उच्च अधिकारी इस ओर कितना ध्यान दे रहे हैं या फिर लाखों रुपए के बने पंचायत भवन अब खंडहर में तब्दील होंगे और ग्राम प्रधान अपने मन मुताबिक विद्यालयों को पंचायत भवन के रूप में तब्दील करता रहेगा।

सुभाष चन्द्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *