कई घंटों से बिजली न होने से ग्रामीण हो रहे परेशान
1 min readचित्रकूट- न्याय पंचायत खोही के अंतर्गत बालापुर माफी , भगनपुर , बरमपुर, बिहारा, संग्रामपुर , सिमरिया जगन्नाथ वासी, छपरा माफी, लगभग 24 घंटे से लाइट ना होने के कारण ग्रामीण परेशान यहां तक बारिश होने के कारण लाइट ना होने पर लोग परेशान हैं जबकि परिक्रमा क्षेत्र की परिधि पर 24 घंटे लाइट उपलब्ध है ग्रामीण क्षेत्र के तरफ की लाइट लगभग 24 घंटों में 10 घंटे ही लाइट मिल पाती है जिससे ग्रामीण परेशान हैं कई बार लाइनमैन कहा भी जाता है परंतु वह किसी की नहीं सुनता कैलाश पटेल ,गोरेलाल भवानी दीन पटेल, धनंजय पटेल, आशीष, राजा साहू, राम भवन यादव एवं समस्त ग्रामीण।
सुभाष चन्द्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०
