July 27, 2025

कमल युवा खेल महोत्सव आठवां दिन

1 min read
Spread the love

भोपाल- हरदा जिले में चल रहे कमल युवा खेल महोत्सव आठवां दिन कराते और टेबल टेनिस खिलाड़ियों के नाम रहा।आज के खेल का शुभारंभ कृषि मंत्री कमल पटेल एवं बैतूल हरदा सांसद डीडी उइके ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर शुरू किया।
कराते खेल प्रतियोगिता में 50 किलोग्राम से ऊपर ओपन कैटेगरी बालिका वर्ग में पहला स्थान साइना शेख, दूसरा स्थान सोनी राठौर, तीसरा स्थान प्रेरणा विश्वकर्मा का रहा। इसके बाद 35 से 40 केटेगरी बालिका वर्ग में पहला स्थान प्रीति माणिक, दूसरा स्थान खुशी विश्वकर्मा, तीसरा स्थान काजल ओनकर रही ।समाचार लिखे जाने तक टेबल टेनिस प्रतियोगिता जारी थी।
खिलाड़ियों के उत्साह के लिए आज कतिया समाज सेवा संघ जिला अध्यक्ष देवीदीन चावड़ा,गोरेलाल उमरिया,अमरदास डोगरे ,हरिप्रसाद काजवे,नर्मदाप्रसाद चोरे,शंकरलाल जी,परसराम ,भगीरथ लोमरे गोरेलाल सांवरे,रामकुमार देवहारे ,हिमांशु सांवरे राजेश चौरसिया उपस्थित थे।

भारत विमर्श भोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *