दलालों का बाजार आर टी ओ विभाग,बिना दलाली के नही होता कोई काम
सतना – न्यायालय में उस वक्त हंगामा मच गया जब ऑटो चालक अपना अपना जुर्माना जमा करने के लिए गए थे मगर सीजीएम कोर्ट के बाहर बैठे आरटीओ के कुछ दलालों की गतिविधियां से ऑटो चालक आक्रोशित हो गए उन्होंने आरोप लगाया कि आर के सोनी नामक व्यक्ति अलग से पांच ₹500 ले रहे हैं जब यह करतूत कैमरे में कैद होने लगी तब ,आर के सोनी नामक व्यक्ति ने परिसर से भागने का प्रयास किया लेकिन ऑटो चालको ने दौड़कर उसका रास्ता रोक लिया और जमकर गहमागहमी हुई ।ऑटो चालको का आरोप था कि ये आर के सोनी नामक व्यक्ति, आर टी ओ विभाग में किसी पद पर नही हैं फिर भी ये आर टी ओ विभाग में पूरा काम करता हैं ये वहां दलाली का काम करता हैं और हम लोगो से पांच पांच सौ रुपये की बसूली कर रहा हैं और पैसे नही देने के एवज में धमकी दे रहा हैं कि कल से ऑटो नही चला पाओगे।अब सतना आर टी ओ साहब ही बता सकते है कि ये आर के सोनी नामक व्यक्ति आखिर हैं कौन ,जो दिनभर सतना आर टी ओ विभाग में मौजूद रहता हैं ।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

