महाकुंभ के द्वितीय दिन दिग्गजों एवं आमजन का उमड़ा हुजूम
1 min read
चित्रकूट- हिन्दू एकता महाकुंभ के द्वितीय दिन दिग्गजों एवं आमजन का उमड़ा हुजूम। इसमे सभी मठ-मंदिरो से सभी साधु-संत, राजनीतिक नेता, फिल्मजगत के अभिनेता एवं आमजन हो रहे शामिल। हिन्दू एकता महाकुंभ के दूसरे दिन दिग्गजों का हुआ आगमन एवं उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास जी द्वारा सभी संतों एवं दिग्गजों का माल्यार्पण एवं तिलक कर स्वागत किया एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की की गई शुरुआत, जिसमे आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत, श्रीश्री रविशंकर जी सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच पर हुये शामिल। उत्तराधिकारी जय महाराज जी द्वारा कार्यक्रम मंच से, मंचासीन सभी अतिथियों एवं महानुभावों का काराया जा रहा परिचय। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं कि लगभग 1 लाख लोगों इकट्ठा हो चुके है एवं अभी भी श्रद्धालुओ का आगमन प्रारम्भ है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०