December 13, 2025

अखिलेश यादव ने गोरखपुर-फूलपुर से इन्हें दिए है टिकट.

1 min read

सपा.अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोरखपुर सीट के उपचुनाव के लिये प्रवीण निषाद को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया. बाद में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने फूलपुर सीट से नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल की उम्मीवारी पर भी मुहर लगा दी. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में एसपी की सहयोगी रही कांग्रेस इन दोनों सीटों पर पहले ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कांग्रेस के साथ गठबंधन के बारे में किए गए सवालों का कोई सीधा जवाब ना देते हुए कहा, ‘‘हमारा मुख्य उद्देश्य चुनाव में साम्प्रदायिक शक्तियों को हराना है.’’साम्प्रदायिक शक्ति मतलब आप जानते है सबको मिलकर मोदी को हराना है।
उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता से हम अपील करेंगे कि उपचुनाव में वह सच्चाई के साथ मैदान में उतरने वालों का साथ दें।
बता दे- कि एसपी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि प्रवीण ‘निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल’ (निषाद पार्टी) के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे हैं, जिन्होंने आज ही एसपी की सदस्यता ग्रहण की है. वहीं, फूलपुर सीट से उम्मीदवार नागेन्द्र पटेल पूर्व में एसपी की राज्य कार्यकारिणी में रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *