July 6, 2025

लगातार 9 सीरीज तोड़कर भारतीय टीम ने तोड़ा इस देश का रिकॉर्ड

1 min read
Spread the love

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका को पांचवें वनडे मुकाबले में 5 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 4-1 की बढ़त बना ली है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 26 साल में पहली बार साउथ अफ्रीका की धरती पर वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया की ये लगातार 9वीं सीरीज जीत है। सीरीज जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है।



लगातार सबसे अधिक द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। जिसने मई 1980 से मार्च 1988 के दौरान लगातार 15 सीरीज पर कब्जा किया। अब टीम इंडिया लगातार 9 सीरीज जीतकर दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया (8) तीसरे स्थान पर है।

लगातार बाइलैटरल सीरीज जीतने का रिकॉर्ड

15 – वेस्टइंडीज (1980-1988)

9 – भारत (2016 से लेकर अब तक जारी)

8 – ऑस्ट्रेलिया (2009-10)

7 – पाकिस्तान (2011-2012)

टीम इंडिया की लगातार 9 बाइलैटरल वनडे सीरीज जीत का सिलसिला 2016 में जिंबाब्वे जीत से शुरू हुआ था। उसके बाद से भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (2016), इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका (2017) के बाद साउथ अफ्रीका को पीटकर यह खास उपलब्धि हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *