गुरुद्वारों में गुरूनानक जयंती बड़े धूम धाम के साथ मनाई गई
1 min read
सतना – सिंधी कालोनी स्थित बाबा मेहरशाह दरबार में स्वामी पुरषोत्तमदास जी के मार्गलर्शन एवं बाबा मनोहर धाम में स्वामी संतोषदास जी, बाबा श्यामदास गुरूद्वारे में बाबा राजकुमार जग्यासी एवं बाबा निहालदास दरबार में भाई विजय जग्यासी जी के मार्गदर्शन में भगवान गुरुनानक देव जी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया , सभी गुरुद्वारों में कार्यक्रम का समापन आम भण्डारों के साथ हुआ । वही शाम को बाबा श्यामदास दरबार एवं बाबा निहालदास दरबार से अलग-अलग शोभायात्राएं निकाली गई , दोनों शोभा यात्राएं सिंधी कालोनी का भ्रमण करते हुए वापस अपने-अपने गुरुद्वारे पहुंच कर समापन हुआ । शोभायात्राओं का कंवर नगर ब्यापारी संघ के अलावा सिंधी समाज के धर्म प्रेमियों, समाजसेवियों ने भब्य स्वागत किया।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०