ऋषिकेश की पुस्तक वक्त से पूछिए का हुआ विमोचन
1 min read
सतना- के टिकुरिया टोला लखन चौक निवासी साहित्यकार ऋषिकेश गुप्ता के द्वारा लिखी गई पुस्तक वक्त से पूछिए का आज शाम विमोचन किया गया, इस पुस्तक का विमोचन बीजेपी जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी की सहित साहित्कार की उपस्थिति में किया गया, साहित्कार ऋषिकेश गुप्ता की माने तो इस पुस्तक को लिखने का उद्देश्य समाजसेवा और लेखन हैं, इस पुस्तक में मुख्य कड़िया लिखना जरूरी था, सब कुछ है आदमी, हा हम आत्मनिर्भर हैं, कोरोना से जुड़ी बातें सहित व्यक्ति के जीवन से जुड़ीं कई बातों का उल्लेख किया गया है ।
साहित्कार का नाम रफीक सतनवी, छोटे लाल सिंह, गफ्फार खान , रमेश सिंह जाखी, अनिल अयान, जगदीश तिवारी जी, संचालनकर्ता राजधर मिश्रा।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०