फ्लाईओवर निर्माण कार्य निकलने से वाले धुएं से हो रहा प्रदूषण
1 min read
सतना- कोलगवां थाना क्षेत्र सेमरिया चौराहे में फ्लाईओवर निर्माण कार्य से निकलने वाला धुंये से हो रहा प्रदूषण, इस प्रदूषण से दमा स्वास जैसी बड़ी बीमारी हो सकती हैं ।
आपको बता दे की बीते 6 वर्षों से कछुआ की गति से चल रहा निर्माण कार्य से हो रहा प्रदूषण, वही जिम्मेदार मौन बैठे हुए हैं, आज फ्लाई ओवर में डामरीकरण किया जा रहा है, जिसके चलते पूरे शहर भर में डामर से जलकर निकलने वाला धुंआ प्रदूषित कर रहा है, तस्वीरों देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि ये धुंआ दमा स्वास जैसी बड़ी बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है, निर्माण विभाग की यह पूरी लापरवाही सामने आ रही है, आपको बता दें कि शहर के नेशनल हाइवे नंबर 75 पर जनवरी 2016 से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य की शुरुआत की गई थी, जो आज भी अधूरा है, इसBकी पहली लागत करीब 33 करोड़ रुपये थी, जो बढ़कर 41 करोड़ हुई, और अब करीब 56 करोड़ रुपए हो चुकी हैं, वही यह फ्लाई ओवर सुरक्षा के अभाव से हादसे को भी आमंत्रण दे रहा है।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०