December 12, 2025

अंश,अनिकेत, आसिम, अविशी और जान्हवी क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

1 min read
Spread the love

भोपाल-अंश जैन, अनिकेत चौबे, मोहम्मद आसिम, खुशविन जैफरी, अविशी शर्मा, वसुन्धरा भोसले, मिश्का तायड़े और जाह्नवी चौगुले ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर मंगलवार को ऐस टेनिस स्कूल और श्री कृष्णा टेनिस उत्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एआईटीए नेशनल रैंकिंग अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट में एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। जबकि बालक युगल मुकाबले में आदित्य मंडलोई और युवराज सिंह, अंश जैन और जयदीप पाटीदार, रुहान पाशा और अर्णव घाडगे, शिखर सिंह और समर्थ भार्गव की जोड़ी ने भी क्वार्टरफाइनल में कदम रखा है।
कोलार के ऐस टेनिस स्कूल के कोर्ट में बालक एकल में अंश जैन ने तविश बंसल को रोमांचक मुकाबले में 7-6 (5), 2-6, 10-6 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। दूसरे मुकाबले में अनिकेत चौबे ने रूमान पाशा को 7-6 (3), 6-3 से पराजित किया। मोहम्मद आसिम ने वीर महाजन को 6-3, 6-4 से परास्त किया। खुशविन जैफरी ने आदित्य मंडलोई को रोमांचक मैच में 7-5, 6-2 से, शिखर सिंह ने एकतरफा मुकाबले में यशराज सिंह को 6-0, 6-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। वहीं बालिका एकल के मुकाबले में अविशी शर्मा ने तीन सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में स्वरा जवाले को 6-3, 3-6, 10-7 से परास्त किया। वसुंधरा भोंसले ने लॉरेन जैफरी को 6-3, 6-4 से मात दे दी। मिश्का तायड़े ने एकतरफा खेल दिखाते हुए आशना कपूर को 6-0, 6-0 से और जान्हवी चौगुले ने प्रिशा खंडेलवाल को 6-1, 6-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

भारत विमर्श भोपाल म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *