सार्वजनिक संपत्ति को बेचने के खिलाफ ट्रेड यूनियनों द्वारा मनाया गया विरोध दिवस
1 min read
सतना- राष्ट्रव्यापी आह्वान पर आज सार्वजनिक संपत्ति को बेचे जाने के लिए लाए गए राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन योजना के खिलाफ राष्ट्रीय विरोध दिवस सतना में LIC के नए कार्यालय (रीवा रोड़) गहरा नाला स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष विरोध दिवस मनाया गया*
आज के विरोध दिवस पर सतना डिवीजन इंश्योरेंस एम्प्लाइज एशोसिएशन के अध्यक्ष कॉमरेड धर्मेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि जिस तेजी के साथ मोदी सरकार निजीकरण के रास्ते पर चल रही हैं, उससे ही महसूस होता है कि अडानी अम्बानी को ही पूरा देश सौंपा जा रहा है, जिस देश ने दुनिया की सबसे बड़ी मंदी से अपने आप को बचाया और अभी अभी कोविड महामारी के दौरान भी देश के सभी सार्वजनिक उद्योगों ने जिस तरह से जनता और देश को बचाया है,देश की रीढ़ कहे जाने वाले नौ रत्नों को बेचना मोदी सरकार की बदनीयती का परिणाम है, जब देश तकलीफ में हो और अडानी और अम्बानी का दुनिया के अमीरों में शामिल होना ही दर्शाता है कि मोदी सरकार सिर्फ और सिर्फ हम दो हमारे दो की तर्ज पर ही काम कर रही है।
टीयूसी महासचिव कॉमरेड संजय सिंह तोमर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश और देश की जनता दो राहे पर खड़ी हुई है,इन 70 सालों में जनता की कमाई हुई दौलत सार्वजनिक उद्योगों को बदनाम और बरबाद करने की साजिश करते हुए इन्हें देशी विदेशी कंपनियों के सामने सस्ते में परोसा जा रहा है,जिसका खामियाजा देश की ही जनता को भुगतना होगा,जैसे मॅहगाई का दंश, बेरोजगारी की विवशता और धर्म और जाति का विभाजन जैसे विषयों पर देश को बांटने की राजनीति जैसे विषयों को निजीकरण के खिलाफ इस्तेमाल किया जाएगा।
सीटू जिला सतना समिति के संयोजक कॉमरेड वीरेंद्र रावल ने कहा कि आजादी के पहले अंग्रजो ने भी देश मे इतने जनविरोधी फैसले नही लिए जितना कि इस मोदी सरकार ने लिए है, उसी का परिणाम है कि आज देश मे 80 करोड़ लोग गरीबी रेखा के करीब चले गए और देश की 22 % की आबादी बेरोजगारी में झोंक दी गई है,लेकिन अडानी अम्बानी की संपत्ति और धन संपदा दुनिया मे नंबर एक दो तक पहुंच गई है,इससे अंदाज लगाइए की ये मोदी सरकार सिर्फ और सिर्फ मालिको के हितों की ही रक्षा कर रही हैं।
आज के विरोध दिवस में प्रमुख रूप से टीयूसी अध्यक्ष कॉमरेड टीपी पांडे,सतना डिवीजन इन्सुरेंस एम्प्लाइज एशोसिएशन से कॉमरेड सुशील कुमार गुप्ता, डी के हालदार, राजेश द्विवेदी, मोनिका अवस्थी, चंचल सोंधिया, सुमित्रा,ए एस त्रिपाठी, बिशन लाल यादव, डी के दुबे, अजय अग्रवा,एमपीएमएसआरयू सतना यूनिट सचिव कॉमरेड आनंद पांडे,आदि उपस्थित रहें।।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०