July 30, 2025

भक्तों के साथ लगाए जयकारे, जुगलकिशोर सरकार से मांगी प्रदेश की खुशहाली ।

1 min read
Spread the love

पन्ना- मंदिरों की नगरी पन्ना की धार्मिक यात्रा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भगवान जुगलकिशोर के दर्शन को सपरिवार पहुंचे। पूजन अर्चन के साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भक्तों के साथ भगवान जुगलकिशोर के जयकारे लगाए। उन्होंने मंदिर में सपत्निक भगवान जुगलकिशोर की पूजा अर्चना कर भगवान से प्रदेश के विकास व खुशहाली की कामना की। इस दौरान प्रदेश शासन के खनिज साधन व श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा भी उपस्थित रहे। जुगल किशोर जी मंदिर का निर्माण पन्ना के चौथे बुंदेला राजा, राजा हिंदूपत सिंह ने 1758 से 1778 के दौरान कराया था। मंदिर में भगवान कृष्ण की मूर्ति के माथे में हीरा लगा हुआ है और राधा जी की मूर्ति चंदन की लकड़ी की बनी हुई है। बताया जाता है कि इस मंदिर के गर्भगृह में रखी गई मूर्ति को ओरछा के रास्ते वृंदावन से लाया गया था और प्रतिमाओं को राम राज्य की मूर्ति के साथ ओरछा में स्थापित करने की योजना थी, लेकिन ओरछा के महाराज ने कृष्ण जी की मूर्ति पन्ना के महाराज को भेंट की थी। भगवान के आभूषण और पोशाक बुंदेलखंडी शैली को दर्शाते हैं। मंदिर में बुंदेला मंदिरों की सभी स्थापत्य विशेषताएं हैं, जिसमें एक नट मंडप, भोग मंडप और प्रदक्षणा मार्ग शामिल हैं। मंदिर में देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में सालभर दर्शनों का पहुंचते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष पन्ना श्री रामबिहारी चौरसिया, जिला पंचायत प्रधान श्री रविराज सिंह, कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र सहित अन्य जन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *