July 25, 2025

श्री रामजानकी मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ।

1 min read
Spread the love

पन्ना- हीरा के लिए विश्वभर मंे प्रसिद्ध पन्ना नगर के शरदोत्सव कार्यक्रम में सपरिवार पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर में अपनी धार्मिक यात्रा श्री जगदीश स्वामी मंदिर से प्रारंभ की। उसके बाद भगवान बलदेव जी के मंदिर के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान सपरिवार श्री रामजानकी मंदिर पहुंचे और सपत्निक पूजन अर्चन किया। इस दौरान प्रदेश शासन के खनिज साधन व श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा भी उपस्थित रहे। श्री रामजानकी मंदिर नगर के प्रमुख मंदिरों में से है। यह नगर के उत्तरी भाग में अजयगढ़ चौराहे के पास मुख्य सड़क पर स्थित है। मंदिर का निर्माण महाराज लोकपाल सिंह की महारानी सुजान कुँवर द्वारा संवत् 1952 में कराया गया था। इसके गर्भ में भगवान राम माता सीता एवं लखनलाल जी की विग्रह प्रति स्थापित है। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा संवत 1955 में महाराजा यादवेन्द्र सिंह जू देव द्वारा कराई गई थी। मंदिर की दीवारों पर रामभक्त स्व. लल्लू लाल जी जड़िया द्वारा रामायण की समस्त चौपाइयाँ उकेर कर मंदिर के भव्य स्वरूप को द्विगुणित किया गया है। श्री रामचरित मानस के आधार पर झाँकी प्रस्तुत करते अनेक बड़े चित्र भी दीवालों पर लगाए गए हैं। मंदिर में रामभक्त हनुमान जी की भी ध्यानाव स्थित प्रतिमा दर्शनीय है। यहाँ पर वर्ष भर धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। श्री राम नवमी के अवसर पर श्री राम मेला एवं प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रधान श्री रविराज सिंह, कलेक्टर संजय कुमार मिश्र सहित अन्य जन मौजूद थे।

संदीप विश्वकर्मा ब्यूरोचीफ भारत विमर्श पन्ना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *