July 28, 2025

अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव,महामति के सतगुरू धनी देवचन्द्र जी का धूमधाम से मना प्रगटन उत्सव

1 min read
Spread the love


पन्ना – अन्तर्राष्ट्रीय शरदपूर्णिमा महोत्सव में नित नए रंग दिख रहे हैं. सभी के दिल में सिर्फ एक और एक भाव विराजमान है और वह भाव विद्धल है अखण्ड मुक्तिदाता निष्कलंक बुद्ध अवतार महामति प्राणनाथ जी के सामीएेयता के अहसास की उनके दर्शन कर जीवन धन्य करने की. मंगलवार की रात्रि 12 बजे श्री प्राणनाथ जी के सतगुरू श्री धनी देवचन्द्र जी का प्रगटन उत्सव पन्ना स्थित देश का इकलौता श्री सतगुरू देवचन्द्र जी मंदिर में धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया. महामति श्री प्राणनाथ जी के सतगुरू निजानन्द श्री देवचन्द्र जी का प्रगटन महोत्सव का कार्यक्रम रात्रि आठ बजे से प्रारम्भ हुआ. ठीक बारह बजते ही गगन भेदी तोपों की आवाज के साथ जैसे ही पर्दा खुलता है पूरा मंदिर प्रांगण सद्गुरू महाराज के जयकारों से गुंजायमान हो जाता है साथ ही विशेष आरती दर्शन से सुन्दरसाथ मंत्रमुग्ध हो गए. इस पुनीत अवसर पर बधाई गायन होते “सखी तुम जाओ मंगलाचार श्री देवचन्द्र प्रगट्या रे“ सुन्दर साथ सद्गुरू जी के जयकारे लगाते हुए झूम उठे. विदित हो कि इस प्रगटनोत्सव में शासन की कोविड-19 गाईड लाईन का पालन करते हुए लोगों द्वारा मास्क पहनकर व शारिरिक दूरी बनाई गई।

संदीप विश्वकर्मा ब्यूरोचीफ भारत विमर्श पन्ना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *