July 28, 2025

खनिज मंत्री के अशोभनीय व्यवहार को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

1 min read
Spread the love


पन्ना- सतना जिले की रैगांव विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में आयोजित आमसभा के मंच पर सार्वजनिक रूप से प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा नारी शक्ति के साथ अशोभनीय व्यवहार किए जाने संबंधी सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संज्ञान में लेने के बाद आज जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना के द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष शारदा पाठक के नेतृत्व में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मंत्री श्री सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग की ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि जो कृत्य वहां पर हुआ है वह संपूर्ण नारियों के सम्मान के प्रति उनकी सोच पर प्रश्न चिन्ह लगाता है इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता शिवजीत सिंह भैया राजा, डीके दुबे, श्रीकांत दिक्षित, मनीष मिश्रा, रामअवतार तिवारी, सुनील अवस्थी, बीएन जोशी, दीपक तिवारी, बैभव थापक, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी दहायत, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष कदीर खान, ब्लॉक अध्यक्ष गण अनीश खान पन्ना, राकेश गर्ग अजयगढ़, शंकर द्विवेदी धर्मपुर, शशीकांत दिक्षित, अंकित शर्मा, रेहान मोहम्मद,  मृगेंद्र सिंह गहरवार अक्षय तिवारी मनोज सेन सौरभ पटेरिया, दीपू दीक्षित, गोपाल मिश्रा, भूपेंद्र सिंह परमार, अज्जू गर्ग, रवि तिवारी, गीता बंशकार, मुन्नीलाल बंशकार, हीरालाल विश्वकर्मा, उर्मिला तिवारी, नरेश कुशवाहा, शंकर कुशवाहा, अंकित राय, मिस्टर राइन, सुधा विश्वकर्मा, नत्थू सेन, सुषमा दुबे, पूनम मिश्रा, मनोज त्रिपाठी,  फैज मोहम्मद अनुराग मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

संदीप विश्वकर्मा ब्यूरोचीफ भारत विमर्श पन्ना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *