इन आठ समझौतों पर मोदी ने करवाये हस्ताक्षर
1 min read
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल विदेशी दौरों पर हैं जिसमें कई समक्षौतों पर हस्ताक्षर होने हैँ इसी को आगे बढ़ाते हुये पीएम नरेंद्र मोदी ने ओमान के सुलतान से रविवार को कई विषयों पर चर्चा की और इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग सहित आठ समझौतों पर हुये हसताक्षर ।
तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण पर यहां पहुंचे मोदी ने कबूस बिन साद अल साद के साथ प्कीरतिनीधी स्तर की वार्ता अगुवाई की. इस दौरान व्यापार और निवेश, ऊर्जा ,रक्षा, सुरक्षा ,खाद्य सुरक्षा तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई।
अब देखने वाली बात ये होगी कि जो समझौते हुये हैं वो सफलता प्राप्त कर पाते हैं कि नहीं और अगर ये समझौते सफल हो जाते तो ये देश के लिये गौरव की बात होगी ।