नौकरी दिलाने के नाम से बेरोजगार युवकों से की धोका धड़ी ।
1 min read
सतना- नगर निगम स्मार्ट सिटी में अपने आपको सुपरवाइजर बताने वाले गोरइया निवासी अमित कुमार पांडेय के खिलाफ सतना के दर्जन भर बेरोजगार युवकों ने सतना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई और नवायुक्त सी एस पी महेंद्र सिंह से शिकायत की । ठगी के शिकार युवकों का कहना की अमित कुमार पांडे ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम में नौकरी दिलवाने के एवज में हर युवक से नो नो हजार रुपये लिए और नोकरी दिलवाने की बात कही ,6 माह होने के बाद भी आज तक किसी भी युवक की नोकरी नगर निगम में नही लगी और जब अमित कुमार पांडे से पैसा वापस माग रहे है तो वो पैसा देने से मना कर रहा हैं और गोलमोल जवाब दे रहा हैं युवकों ने सी एस पी महेन्द सिंह से शिकायत कर अमित कुमार पांडे से पैसा वापस कराए जाने और कारवाई किये जाने की बात कही।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०


