चित्रकूट अमावस्या में कम दिखी भीड़
1 min read
चित्रकूट- भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट में हर माह अमावस्या मेले में दूर -दूर से लाखों श्रद्धालु भगवान कामता नाथ जी की परिक्रमा करने और आस्था की डुपकी लगाने आते हैं लेकिन इस अमावस्या मेले में लोगों की भीड़ कम देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने कामता नाथ जी परिक्रमा कर माँ मंदाकिनी में पितृ विदा किया। साथ ही देखा गया की मेला व्यवस्था नगर परिषद एवं जिला स्तर से नदारद रही।श्रद्धालु कहीं भी सड़क पर पार्किंग कर रहे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०