चित्रकूट में विद्युत तार काट ले गए चोर और तोड़े खम्भे
1 min read
चित्रकूट- नगर परिषद के वार्ड 13 बटोही आदिवाशी बस्ती को जाने वाली 11 के वी तार को काट कर चोरी किया साथ ही 10 से अधिक खम्भो को तोड़ कर गिरा दिया गया, जिसे बटोही की बिद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई। जानकारी के मुताबिक यह घटना 01 व 02 अक्टूबर की रात्रि लगभग 12 बजे के करीब चित्रकूट की मेन लाइट बंद की गई जो सुबह चालू हुई इसी बीच चोरों ने चोरी को अंजाम दिया रात को लाइट का बंद होना और तार का चोरी होना एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि 11के वी लाइट को बिना कोई अनुभवी व्यक्ति के काट ही नही सकता,इस घटना की सूचना विद्युत विभाग द्वारा नयागांव थाना में दी गई जिसमें पुलिस द्वारा घटना स्थल का मुआयना कर जाँच पर जुटी। लेकिन उसी रात लाइट कटना और इतनी बड़ी घटना होना इसमें सब से पहले शक विद्युत विभाग पर ही जाता है क्यों की इस तरह की घटना को बिना किसी अनुभवी ब्यक्ति के अंजाम नही दिया जा सकता है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०