July 31, 2025

सतना माधव गढ़ में नदी में डूबने से युवक की मौत

1 min read
Spread the love

सतना-  माधव गढ़ इलाके में बीती रात, नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई, युवक का नाम विवेक चतुर्वेदी बताया जा रहा है, देर रात गणेश विसर्जन के लिए विवेक नदी किनारे आया हुआ था, आज रेस्क्यू ऑपरेशन कर पुलिस ने डेड बॉडी रिकवर की, मौत से गुस्साए परिजनों ने एनएच 75 पर लाश रखकर चक्काजाम कर दिया, परिजनों का आरोप है कि विसर्जन के दौरान काफी भीड़ थी और पुलिस ने इस दौरान लाठियां भांजते  हुए पब्लिक को खदेड़ दिया, जिसकी वजह से भगदड़ मची और धक्का लगने से वह नदी में जा गिरा और लापता हो गया, कुछ वक्त गुजरने के बाद युवक से परिजनों का संपर्क नहीं हुआ तो, परिजनों ने इस बात की सूचना देर रात ही पुलिस को दी, लेकिन पुलिस का कोई सहयोग नहीं मिला, आखरी बार युवक नदी किनारे ही देखा गया था लिहाजा पानी में डूबने की आशंका के तहत आज घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, 6 घंटे के बाद युवक मृत हालत में नदी से बाहर निकाला गया, लास देखते ही प्रशासन के ऊपर पब्लिक का गुस्सा फूट पड़ा और सड़क में लाश रखकर चक्का जाम किया गया, तकरीबन 2 घंटे चले इस प्रदर्शन के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, मौके पर पहुंचे अधिकारी ने मामले की पूरी निष्पक्ष जांच  का आश्वासन दिया, वहीं मध्यप्रदेश शासन की ओर से चार लाख का मुआवजा और रेड क्रॉस की तरफ से 10हजार तत्कालिक सहायता राशि भी परिजनों को दी गई, तब कहीं जाकर जाम खोला गया, लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *