उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत
1 min read
चित्रकूट- पूरे देश के साथ ही चित्रकूट में भी आज उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की गई। इस मौके पर 80 महिला लाभार्थियों को गैस सिलेंडर चूल्हा पासबुक वितरण किया गया,और महिलाओं को गैस सिलेंडर को कैसे प्रयोग करना है किस तरह की जरुरी सावधानियां रखनी है। उसको लेकर के भी अधिकारियों ने बारीकी से जानकारी दी। वही दूसरी तरफ महिलाओं में मुफ्त गैस सिलेंडर मिलने को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला पूरे देश भर में आज से उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस वितरण के दूसरे चरण का शुभारंभ हुआ है। इसी के तहत नगर परिषद चित्रकूट स्थित प्रमोद वन सामुदायिक हाल में आज 80 लाभार्थियों को कार्यक्रम का आयोजन करते हुए उन्हें गैस सिलेंडर पासबुक और चूल्हा वितरण किया गया। साथ ही अधिकारियों द्वारा महिलाओं को गैस सिलेंडर के फायदे और सावधानियों के बारे में बारीकी से प्रशिक्षित किया। इस मौके पर नगर परिषद क्षेत्र और आसपास के गांवों से पहुंची महिला लाभार्थियों में भी उज्जवला योजना के तहत मिल रहे गैस कनेक्शन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। महिलाओं का कहना था कि हमें अब लकड़ी के धुआं आदि से राहत मिलेगी, साथ ही खाना जल्दी बना सकेंगे। सरकार की इस योजना से हम लोगों को बहुत लाभ होगा।
विनोद शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०