जिला अस्पताल में चोर गिरोह सक्रिय
1 min read
सतना- अपने कारनामों के चलते जिला अस्पताल में हर आए दिन हंगामा मचता रहता है। इन दिनों जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ पाई जा रही है। पर्ची काउंटर में भारी भीड़ होने का फायदा उठाकर सक्रिय चोर गिरोह जिससे महिला पुरुष दोनों शामिल है, जो भीड़ का फायदा उठाते हुए सामान पलक झपकते गायब कर देते हैं।ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें रामपुर बघेलान के जमुना गांव से एक युवती जिला अस्पताल में इलाज करवाने आई थी और पर्ची कटवाने लाइन में लगी थी, भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी ने उसका पर्स पार कर दिया जिसमें ₹1200 नगद आधार कार्ड, एटीएम थे।घटना की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे किसी काम के नहीं है, और किसी प्रकार की सुरक्षा के इंतजाम नहीं है,सुरक्षा के नाम पर महज खानापूर्ति ही की जा रही है।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०