ग्राम पंचायत मेदनीपुर में सचिव की तानाशाही
1 min read
सतना – जनपद पंचायत सोहावल के ग्राम पंचायत के मेदनीपुर की जनता की दशा बद से बत्तर हैं ,नही मिला अधिकतर ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ ,ग्रामीणों का कहना हैं कि सचिव लछमी नारायण शुक्ला बिना पैसे लिए कोई काम नही करता हैं।कुछ ग्रामीणों से पैसा भी ले लिया है लेकिन अभी तक आवास नही मिला।मेदनीपुर में जो पात्र है जिनको जरूरत हैं उनको नही मिला आवास ,हाल ये हैं कि दो कमरे के कच्चे मकान में दो दो परिवार रहता हैं और ये कच्ची मिट्टी के मकान भारी बरसात में कब गिर जाए कुछ कहा नही जा सकता जिससे कोई भी जन हानि हो सकती हैं ग्रामीणों का कहना हैं कि जब भी सचिव से आवास के लिए बात करो तो वो पैसा मांगता हैं ।वही जब सचिव लछमी नारायण शुक्ला से बात की तो वो कुछ भी कहने से मना करने लगे ।कैमरे के सामने आए तक नही ।उनका कहना हैं कि जिन लोगो ने बयान दिया हैं कल मेरे पंचायत जाने के बाद सब पलट जायेगे।अब देखना ये हैं कि जिला पंचायत ceoसाहब इस पंचायत के रहवासियों की बात मानते हैं या सचिव लछमी नारायण शुक्ला की ।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०