टी.सी. काउंटर सिग्नेचर के नाम पर पैसो की लूट, वीडिओ वायरल
1 min read
मझगवां- समाज एव व्यवस्था को खोखला करने वाले घूस खोरी नामक दीमक को ख़त्म करने के लिए सरकारे चाहे जितने प्रयास कर रही हो लेकिन यह दीमक ख़त्म होता नजर नहीं आ रहा है, ताजा मामला है सतना जिले के मझगवां का जंहा भ्रस्टाचार और घूंस खोरी नामक दीमक की जड़े अब शिक्षा के मंदिर तक फैलती नजर आ रही है, बता दे की यहाँ सोशल में एक वीडिओ वायरल हो रहा है जिसमे मझगवां संकुल केंद्र के स्कालर प्रभारी विद्यालयों की टी.सी.में काउंटर सिग्नेचर के नाम पर पैसे लेते हुए नजर आ रहे है, तो वही वीडिओ के संबंध में संकुल के स्कालर प्रभारी द्वारा शाला विकास के नाम पर प्राचार्य के आदेश का हवाला देते हुए पैसे लेने की बात स्वीकारी है, वही संकुल के प्राचार्य ने किसी प्रकार के शुल्क की बात को गलत बताते हुए कार्यवाही की बात कही है !
काउंटर सिग्नेचर करने के बाद पैसा लेते हुए दिखाई दे रहा सक्स मझगवां संकुल का स्कालर प्रभारी एव प्रभारी बीआरसी मिथलेस कुमार सिंह पटेल है, संकुल और बीआरसी दोनों पदों का प्रभार सँभालने वाले यह साहब न सिर्फ संकुल का काम बीआरसी भवन से संचालित कर रहे है बल्कि शाला विकास के नाम पर खुली लूट मचा रहे है, जिनका यह वीडिओ अब सोशल में तैर रहा है, अब सवाल यह है की संकुल के प्राचार्य और स्कालर प्रभारी दोनों की बातो में इतना फर्क क्यों है, क्या यह कृत्य दोनों की मिली भगत है, जो भी हो अब जाँच का विषय है।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०