चित्रकूट के पथरा से युवती लापता परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
1 min read
चित्रकूट- नयागांव थाना अंतर्गत ग्राम पथरा के पास वार्ड नंबर 14 नगर परिषद भीटा पुरवा का मामला आया सामने है। तारीख 24/08/2021को करीब रात 9 बजे लड़की को बहला फुसलाकर कर ले गए 4 अपराधी लड़की भीटा पुरवा की रहने वाली नाबालिग लड़की रेशमा प्रजाति उम्र 13 वर्ष पिता रामसुमेर प्रजाति जो लड़की नाबालिक है लड़की के पिता रामसुमेर प्रजापति ने इनाम भी 10000 रुपए का रखा हुआ है। पिता का कहना है कि हमने थाना नयागांव चित्रकूट मे एफआईआर भी किया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, परिवार वालों का कहना है कि तीनों आरोपी है जमुना प्रसाद वर्मा पिता मइयादीन वर्मा, राजकरण वर्मा, छोटू वर्मा ये सभी उत्तरप्रदेश के रौली बांदा के रहने वाले हैं। लड़की को अगवा करने में रवि वर्मा पिता रामदास वर्मा ग्राम पंचायत टेढ़ी मध्यप्रदेश की मदद कि भी बात बताते बताते हैं कि रवि वर्मा का जीजा जमुना प्रसाद वर्मा तंत्र बिद्या भी जानता है तंत्र बीद्या के सहारे लड़की को अगवा करने का काम करता है और लड़की को बहला फुसलाकर कर ले गए। परिजनो का कहना है कि अगर थाना नयागाव से कुछ नही होगा तो हम एसपी ऑफिस तक जाएंगे न्याय के लिए एसपी साहेब से लगाएंगे गुहार। और हमारे साथ जो हुआ है वो किसी के साथ ना हो और हमारी बच्ची को खोजने कि करवाई करें। साथ ही परिजनों ने उ०प्र० पुलिस से भी मदद की लागई गुहार।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०