स्कोर्पिओ ने मारी ऑटो को जोर दार टक्कर
1 min read
चित्रकूट- नयागांव थाना अंतर्गत ग्राम चौबेपुर लालपुर मार्ग मे एक ब्लैक कलर की स्कोर्पिओ DL-3CAS- 1506 ने एक आटो टैक्सी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो पलट गया और पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया साथ ही आटो में सभी सवार घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद लोकल की धमकियां भी दे रहे थे स्कोर्पिओ सवार। तहकीकात करने पहुंचे थाना नयागांव से एस आई आर के पाण्डेय जांच कर कार्यवाही करने की कही बात। सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा गया। आटो सवार सभी व्यक्ति सीतापुर चित्रकूट उ०प्र० के बताये जा रहे हैं।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०