May 17, 2024

खत्म हुआ कानून का खौफ

1 min read
Spread the love

दु:ख इस बात का नही की कुछ लोग एक यूवक को इतनी बेरहमी से मार रहे, चिंता इस बात की है कि कानून का ख़ौफ लोगों के अंदर से खत्म हो रहा है, ऐसी बर्बरता देख इंसानियत भी एक बार कांप उठेगी, वजह क्या थी ये वीडियो देख कर मायने नही रखती, सवाल सिर्फ यह कि इतनी बेरहमी और नफरत हमारे अंदर पैदा कैसे हो रही है, जो समाज और आने वाले वक्त के लिए कतई सही नही, घटना मध्य प्रदेश के सतना जिले अंतर्गत कोटर थाना क्षेत्र के गोरईया गांव के पास की है, जहां पीड़ित दीपक सिंह को पुरानी रंजिश के तहत अगवा कर लिया गया और उसकी जमकर पिटाई की गई। मिली जानकारी अनुसार दीपक सिंह अबेर गांव का निवासी है, जो कि अपने दो साथियों के साथ रीवा जा रहा था। जैसे ही वह गोरईया गांव के पास स्थित पुल में पहुंचा तभी वहां विनय पाल, हिमांशु तिवारी, नीरज सिंह और मलखान सिंह नामक यूवक ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे अगवा करके एक सुनसान इलाके में ले गए। जहां उसके साथ लाठी-डंडे चप्पलों से बड़ी बेरहमी केसाथ जमकर मारपीट की गई। घटना 22 अगस्त की बताई जा रही है, घटना का वीडियो सामने आने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है। कोटर थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर सभी आरोपियों को चिन्हित कर लिया है। पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी की धारा 341, 363, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है, वही सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, देर रात खबर यह भी आ रही की आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं, लेकिन इन अपराध को करने वालों की गिरफ्तारी हो जाने मात्र से समस्या खत्म नही होने वाली, यह सोचने का विषय है कि ऐसी नफरत आखिर पैदा क्यों और कैसे हो रही जो इंसानियत भूल लोग हैवानियत जैसा बर्ताव करने में क्षण मात्र की देरी नही करते।

मृदुल पाण्डेय की रिपोर्ट जर्नलिस्ट सतना

More Stories

1 min read
1 min read
1 min read

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.