August 20, 2025

खुटहा में सात दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

1 min read
Spread the love


चित्रकूट- बाल शिक्षा निशुल्क संस्थान,खुटहा द्वारा चलाये जा रहे सात दिवसीय वृक्षरोपण अभियान का समापन किया गया,जिसमें शिवरामपुर चौकी प्रभारी श्री अजय जयसवाल जी एवं सीमा जी ने खुटहा बगइची में वृक्षरोपण करके ग्रामीणों को फल वाले वृक्ष वितरित किया।प्रभारी जी ने वृक्षों की सुरक्षा के लिए बाल टीम का गठन किया जिसमें बाल टीम वृक्षों की सिचाई से लेकर फल आने तक निगरानी करती रहेगी,समापन कार्यक्रम में संस्था कार्यसमिति के वरिष्ठ सदस्य श्री हरवंश गर्ग जी ने वृक्षों के महत्व को ग्रामीणों को बताया कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए उतने ही उपयोगी हैं,जितना हमारे जीवन के लिए जल की वही महाबीर प्रसाद पटेल जी ने वृक्ष को सुरक्षित और जीवित रखने के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाया गया।संस्थान संरक्षक मनोज गर्ग ने बताया कि इस सात दिवसीय वृक्षरोपण कार्यक्रम में संस्थान ने अपने कोष के खर्च से पूरे गाँव में लगभग 300-400 फलदार,औषधि एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया जिससे भविष्य में गाँव के अन्दर फल,औषधिय एवं छाया वाले वृक्षों की कमी न हो सके।कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारी मनीष कुमार,अध्यक्ष राजकरण पटेल,महेश प्रजापति,वीरेन्द्र सिंह पटेल,सत्तीश परिहार,नन्हे बाबू,बृजेन्द्र सिंह(गोलू),सोमदत्त यादव,नरेन्द्र पटेल,मिथलेश यादव,रोहित सेन एवं चन्द्रिका,राजा,नीलम,सुरेन्द्र आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *