May 5, 2024

वैक्सिनेसन का महा अभियान जारी

1 min read
Spread the love

पन्ना वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार द्वारा 21 जून से 30 जून तक वैक्सीनेशन का महा अभियान चलाकर बूथ स्तर पर लोगों को कोरोना कि वैक्सीन लगाई जा रही है । ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन के प्रति तरह तरह की गलत अफवाहे भी फैली हुई हैं । जिसके चलते लोग वैक्सीनेशन कराने से डर रहे हैं । जिसको लेकर सरकार व समाजसेवी बढ़-चढ़कर लोगों को जागरूक कर यह बताने का काम कर रहे हैं कि वैक्सीन पूर्णता सुरक्षित है । उसी बीच गुनौर विधानसभा अंतर्गत कमलपुरा निवासी किसान क्रांति सेना के संभागीय अध्यक्ष भाई शंकर पटेल ने अपने समर्थकों के साथ नजदीकी केंद्र में पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया । इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की वेक्सीन लगवाना लोगों के लिए अति आवश्यक है । लोग डरे नहीं यह वेक्सीन पूर्णता सुरक्षित है । जो अफवाहे फैलाई जा रही हैं वह पूर्णता असत्य है । इसलिए जल्द से जल्द सभी लोग अपने नजदीकी केंद्र पहुंचकर वैक्सीनेशन अवश्य कराएं ।

वैक्सीन की कमी से जूझ रहे केंद्र

प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलपुरा केंद्र में जब किसान क्रांति सेना के संभागीय अध्यक्ष शंकर पटेल ने ग्राम के 132 ग्राम वासियों के साथ वैक्सीनेशन कराया तो सोमवार को वैक्सीन की कमी पड़ गई । जिसके बाद वैक्सीनेशन का कार्य रोकना पड़ा । जबकि करीब ढाई सौ लोग वैक्सीन कराने के लिए पहुंचे हुए थे । वैक्सीन की कमी यह पहली बार नहीं है ऐसा कई बार वैक्सीनेशन की कमी गुनौर जनपद के केंद्रों में आ चुकी है । अगर अब ऐसे में वैक्सीन की कमी आ रही है तो महा अभियान के तहत कैसे हो सकेगा लोगों को वैक्सीनेशन ? गौरतलब है कि किसान क्रांति सेना के संभागीय अध्यक्ष श्री पटेल ने कमलपुरा ग्राम सहित कई क्षेत्रों में जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया है । जिसका परिणाम यह है कि कमलपुरा ग्राम की आबादी लगभग 700 के करीब है और वहां पर अभी तक 70 से 80 प्रतिशत तक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है ।

संदीप विश्वकर्मा ब्यूरोचीफ भारत विमर्श पन्ना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.