ब्रेकिंग न्यूज़- सीज क्रेशर मिले चालू हालत में
1 min readचित्रकूट- भरतकूप में एन जी टी के मानकों की धज्जियां उड़ाने पर सीज हुए 49 में से पांच सीज क्रेशरों को चालू हालत में पकड़ने के बाद एक्शन मोड़ में यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड। पांचों क्रेशरों के संचालकों को जारी की गई जुर्माने की नोटिस। क्षेत्रीय अधिकारी बाँदा घनश्याम का दावा सीज क्रेशरों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की निगाहे। किसी भी दशा में नही होने दिया जायेगा सीज क्रेशरों का संचालन। जल्द एन जी टी के मानको के विपरीत चल रहे और क्रेशरों के विरुद्ध होगी कार्यवाई।
सुभाष पटेल ब्यूरो चीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ.प्र.

