July 26, 2025

बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए कंपनियों की यह शर्त पूरी करना जरूरी, जानें पूरा मामला

1 min read
Spread the love


नई दिल्ली– संकट या अनहोनी के वक्त परिवार के लिए बीमा पॉलिसियां (Insurance Policy) बड़ा आर्थिक सहारा होती है. इसलिए, कोरोनाकाल में बीमा कंपनियों (Insurance company) के उत्पादों की मांग जबरदस्त बढ़ी है. लेकिन कोरोनावायरस महामारी की वजह से हो रही मौतों और क्लेम को देखते हुए अब बीमा कंपनियां टर्म इंश्याेरेंस (Term policy) की पॉलिसी खरीदने पर वैक्सीन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) की मांग करने लगी हैं।
मैक्स लाइफ (max life) और टाटा एआईए (Tata AIA) ने इसकी शुरुआत कर दी है. ऐसे आसार जताए जा रहे हैं कि दूसरी जीवन बीमा कंपनियां भी इसे अनिवार्य बना सकती हैं. मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 45 साल से ज्यादा के सिर्फ उन्हीं लोगों को टर्म पॉलिसी (Term policy) जारी कर रही है, जो दोनों वैक्सीन लगवाने का प्रमाणपत्र पेश कर रहे हैं. हालांकि, टाटा एआई (Tata AIA) उन लोगों को पॉलिसी जारी कर रही है, जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. उसने उम्र की भी कोई सीमा तय नहीं की है।

भारत विमर्श दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *