December 13, 2025

तानाशाह Kim Jong के देश में ISD फोन समेत इन चीजों पर है बैन

1 min read

नॉर्थ कोरिया (North Korea) का कोई नागरिक इंटरनेशनल कॉल करने की जुर्रत करे तो उसे सख्त सजा मिलती है. ऐसे में चीन (China) से फोन और सिम की तस्करी होती है ताकि लोग विदेश में बस चुके अपनों से बात कर सकें।
नॉर्थ कोरिया में इंटरनेशनल कॉल नहीं कर सकते
सेल फोन तो लगभग सबके पास है लेकिन उससे आईएसडी कॉल नहीं लगाया जा सकता. देश के सारे ही सिम कार्ड सिर्फ देश के भीतर ही बात करने की सुविधा देते हैं. Amnesty International की एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग सारे ही देशों को नॉर्थ कोरिया संदेह की नजर से देखता है और लोगों पर नजर रखने के लिए यहां कम्युनिकेशन सिस्टम पर खासी सख्ती रखी गई है।

भारत विमर्श भोपाल म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *