December 14, 2025

सोये हुये अधिकारी नींद से जागे

1 min read

चित्रकूट- नगर पंचायत के ओडीएफ सर्वे के दौरान फिसड्डी आने के बाद अधिकारियों की कुंभकरणी नींद टूटी। नगर पंचायत क्षेत्र के सार्वजनिक शौचालयों से कब्जे हटाए गये। प्रमोदवन, सतना बसस्टैंड व कामदगिरि प्राचीन मुखारविंद मंदिर के पास बने सभी शौचालयों में कब्जा था। शौचालयों में ताला जड़ के अंदर आवास बनाया गया था। प्रशासक नगर पंचायत एसडीएम पीएस त्रिपाठी के संज्ञान लेने के बाद हरकत में आया नगर पंचायत आमला। नोडल अधिकारी आशीष द्विवेदी व स्वच्छता प्रभारी प्रभात सिंह ने कर्मचारियों के साथ पहुंचकर सभी सार्वजनिक शौचालयों से अवैध कब्जा हटाया। शोपीस बने थे सार्वजनिक शौचालय नहीं जा सकता था कोई शौच। शौचालयों को आवास में तब्दील किया गया था।अतिक्रमणकारियों द्वारा खाना बनाने से लेकर के सोने तक की व्यवस्था की थी।

सुभाष पटेल की रिपोर्ट के अनुसार जावेद मोहम्मद विशेष संवादाता भारत विमर्श चित्रकूट म.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *