September 20, 2024

लॉकडाउन में गुनौर में चोरों का आतंक

1 min read
Spread the love


गुनौर- वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर के चलते जहां स्थिति  भयावह बनी हुई है । मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है । जिसको रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया हुआ है । लॉकडाउन लगे करीब डेढ़ महीना बीतने को है । ऐसे में लोग जब घरों में ही रह रहे हैं तो वही गुनौर में चोरों का आतंक कहर ढा रहा है । सुनसान गलियां और माहौल देखकर चोर दुकानों के पीछे से घुसकर चोरियां करने की वारदातें गुनौर में तेजी से बढ़ी हैं । ऐसा ही मामला विगत दिनों एक साइकिल की दुकान में करीब 20 हजार रुपये का सामान चोर ले उड़े । जिसका पता आज तक नहीं चला । जबकि उसी दुकान के बगल से एक मोबाइल की दुकान में दो दो बार दूरियां हो चुकी हैं । इसके साथ वहीं पर स्थित बालमुकुंद गुप्ता की किराना दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाकर किराना सामान चोरी कर लिया था । उसी प्रकार संजय खम्परिया निवासी गुनौर की गाड़ी उनके घर से ही चोर उड़ा ले गए । तो वही डिघोरा रोड पर स्थित  विगत दिनों कीटनाशक की दुकान को चोरों ने निशाना बना लिया था । जिसका पुलिस ने टीम बनाकर चोरी की घटना का खुलासा कर चोरी की घटना करने वाले गोविंद सिंह को गिरफ्तार किया है ।  दिनांक 16 फरवरी 2021 को फरियादी अजय सिंगरोल निवासी झुमटा द्वारा थाना गुनौर में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 16 फरवरी 2021 की शाम डिघोरा तिराहा स्थित अपनी कीटनाशक दुकान का ताला बंद कर अपने घर चला गया था । रात में कोई अज्ञात बदमाश दुकान के पीछे की ईट हटाकर दरवाजा खोलकर दुकान में रखा एक मोबाइल एम आई कंपनी का कीमती 6000 रूपये एवं 800 रूपये नगद चोरी कर ले गया है । फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना गुनौर में अपराध क्रमांक 54/2021 धारा 457, 380 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये तत्काल आरोपी की पतारसी कर उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना बी.के.एस.परिहार एवं अनु0 अधि0 पुलिस (गुनौर) पियूष मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुनौर अवधेश प्रताप सिंह सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया उक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन करते हुये आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाने हेतु पुलिस साइबर सेल पन्ना के सहयोग लिया गया एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया मुखबिर एवं पुलिस सायबर सेल पन्ना से मिली जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा उक्त मामले में दिनांक 3 जून 2021 को संदेही गोविंद सिंह निवासी सिमरी सूरत थाना गुनौर से पूँछताछ की गई जिसके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी के कब्जे से चोरी गया मशरुका एक मोबाइल एम आई कंपनी का कीमती 6000 रूपये  तथा नकदी रकम 800 रूपये का जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है । अब देखना यह है कि गुनौर पुलिस द्वारा अन्य दुकानों की चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ कर कब सलाखों के पीछे छोड़ती  है ? या यूं ही गुनौर में एक दो चोरियों का खुलासा करके रस्म अदायगी होती रहेगी ?  पुलिस का जनता में विश्वास कायम रहे इसके लिए क्या पुलिस सक्रियता से अन्य चोरियों का भी जल्द से जल्द खुलासा करेगी ? यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा।चोरी गया मोबाइल एम आई कंपनी का कीमती 6000 रूपये  एवं चोरी गये 800 रूपये कुल मशरूका 6800 रूपये आरोपी के कब्जे से जप्त । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गुनौर उनि  ए पी सिंह बघेल, उप निरीक्षक मेघा मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक शिवराम नायक, प्रधान आरक्षक अशोक सिंह, आरक्षक मुकेश एवं बृजेश तथा साइबर सेल पन्ना के प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेंद्र सिंह राजावत, राहुल पांडे की टीम द्वारा किया गया है ।

संदीप विश्वकर्मा ब्यूरोचीफ भारत विमर्श पन्ना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.