May 17, 2024

लोंगो को जागरूक कर रहे हैं समाजसेवी बासुदेव बुंदेला लालसाहब

1 min read
Spread the love

गुनौर– वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर से देशभर में स्थिति भयावह बनी हुई है । लोगों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है । जिसको लेकर सरकार ने लॉकडाउन लगाया हुआ है । लॉकडाउन लगे करीब डेढ़ महीना बीत चुका है । गरीब मध्यम वर्गीय परिवार में खाने के लाले पड़े हुए हैं । जिनकी मदद के लिए समाजसेवी आगे भी आ रहे हैं । ऐसे में ज्यादा दिनों तक लॉकडाउन लगने से भुखमरी आने की संभावना है । कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए वैक्सीनेशन भी कराया जा रहा है । 1 जून से छोटे व्यापार खोलकर अनलॉक की शुरुआत की गई है । उसी बीच ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्सीन के प्रति अफवाह उड़ाई गई है । जिससे लोग भय के चलते वेक्सीन नहीं लगवा रहे हैं । कहीं शासन के अधिकारियों कर्मचारियों पर हमले हो रहे हैं । जिससे साफ जाहिर होता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्सीन को लेकर अभवाहे बनी हुई है । इन अफवाहों को दूर करने हेतु ग्राम के पढ़े-लिखे समाजसेवी जागरूक लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आना होगा । उसी बीच ग्राम समाना के समाजसेवी वासुदेव बुंदेला उर्फ लाल साहब वेक्सीन लगवाने के लिए लोगों को सुबह से शाम तक मेहनत करके जागरूक करने का काम कर रहे हैं । जिससे श्री बुंदेला से प्रेरणा लेकर ज्यादा से ज्यादा युवा जागरूक होकर वैक्सीनेशन करा रहे हैं । शुक्रवार 4 जून को ग्राम के दर्जनों युवाओं ने ककरहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर वेक्सिनेशन कराया । साथ ही दूसरों को भी वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित किया । ग्राम के युवा अरुण विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम में वेक्सीन को लेकर बहुत सारी अभवाहे फैली हुई थी । लेकिन लाल साहब बुंदेला , बासुदेव बुंदेला , मनु , दयानिधि बुंदेला ने अफवाहों पर विराम लगते हुए
ग्रामवासियों को समझाया कि जो अफवाह फैली हुई हैं । वह गलत है । उन्होंने बताया कि वैक्सीन पूर्णता सुरक्षित है । हमें कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में वेक्सीन लगवाना है , साथ ही दुसरो को भी जागरूक करे । अपने माता , पिता , भाई , बहन ,चाचा सभी को जागरूक करे । इस दौरान युवाओ में प्रमुख रूप से वेक्सिनेशन कराने वालों में अरुण विश्ववकर्मा , शैलेन्द्र सिंह परमार ,पूरन सिंह ठाकुर , बिहारी लाल द्विवेदी , छुटटू चौधरी , सोनू चौधरी , नीरज दहायत आदि लोग शामिल रहे ।

संदीप विश्वकर्मा ब्यूरोचीफ भारत विमर्श पन्ना म०प्र ०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.