कामता नाथ परिक्रमा में भरा पानी
1 min read

चित्रकूट– धर्मनगरी चित्रकूट में द्वितीय मुखार बिंद के पास पानी भरा हुआ है जिससे की लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है भगवान कामता नाथ में शासन-प्रशासन की नजर भी रहती है लेकिन इस समय परिक्रमा मार्ग नदी में दबदील हो चुकी है वहाँ से पानी निकलने की जगह ही नहीं है अब तक शासन -प्रशासन की नजर तक नहीं पहुची की पानी को निकाला जा सके|
जावेद मोहम्मद विशेष सावंददाता भारत विमर्श चित्रकूट म0प्र0
