December 12, 2025
Spread the love

चित्रकूट – नयागांव थाना से बकरा चोरी करते पकड़े गए दो चोरों को पुलिस ने भेजा जेल बताया जाता है की यह मामला ग्राम पथरा के उदयपुर बस्ती का है जहां पे दिनांक 18/5/2021 समय लगभग 3 बजे दोपहर को रामबहोरी पुत्र छेदील लाल बहोरि का बकरा रोड के किनारे घास खा रहा था तभी गुप्तगोदावरी की तरफ से एक मोटर साइकिल में 2 युवक आए और बकरे को मोटर साईकल क्र 0 UP -73-9641 से लेकर भाग गए तभी स्थानीय लोगो द्वारा नयागांव थाना पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना दी गई जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीलीकोठी तिराहे के पास चोरो को पकड़ने की कोसिस की जिसमे एक चोर को बकरा सहित गिरफ्तार किया गया जबकि एक भाग गया था, उसको भी 24 घंटे के अंदर पुलिस के द्वारा गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया गया था
आरोपी 1. रियाज मोहमद पुत्र हामिद उम्र 28 वर्ष निवाशी जिला कोशाम्बी उत्तर प्रदेश
आरोपी 2 .आलम खा पुत्र अंजान खा
उम्र 29 वर्ष निवाशी जिला कोशाम्बी उत्तर प्रदेश
को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
यह पूरी कार्य वही नयागांव थाना प्रभारी संतोष तिवारी जी के नेतृत्व में की गई पूरी घटना की जाँच प्रधान आरक्षक राकेश सिंह द्वारा की गई साथ ही आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं आरक्षक विमलेश सिंह भी अहम भूमिका रही

जावेद मोहम्मद विशेष सावंददाता भारत विमर्श चित्रकूट म0प्र0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *