December 13, 2025

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सतना ने जारी किया आदेश

1 min read

सतना- में० बिंद इंजीनियरिंग सतना के अधिपत्य से जप्त किए गए 571 सिलेंडर कोविड-19 कार्य हेतु आपदा प्रबंधन प्रावधानों के अंतर्गत इंसीडेंट कमांडर जिला सतना की शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से अधिकृत किए गए हैं साथ ही मेडिकल ऑक्सीजन से लेकर कोविड-19 महामारी राहत कार्य में उपयोग आवंटित किए जाते हैं।
जिला चिकित्सा अधिकारी सतना-100 नग, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मैहर 60 नग, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर नागौद 50 नग, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मझगवां 40 नग, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अमरपाटन 30 नग, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रामनगर 30 नग ,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर उचेहरा 30 नग, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रामपुर बघेलान 30 नग ,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कोठी 30 नग साथ ही सभी ऑक्सीजन सेलेंडर एलायड एअर प्रोडक्ट सतना में भरवा कर मेडिकल ऑफिसर को सुपुर्द किये जाने का दायित्य जी०एम०डी०आई०सौपा जाए और उक्त कार्य के प्रभारी अधिकारी डी०एम०डी०आई०सी० सतना होंगे।

जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *