ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण विधायक ग्राम स्तरीय दल गठित
1 min readसतना- जिले में कोरोना वायरस(Covid-19) की रोकथाम एवं संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से 8 मार्च 2021 को प्रातः 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम सूचित करने के लिए खंड स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें विधायक ,संबंधितअनुविभागीय खंड अधिकारी ,समस्त इंसीडेंट कमांडर, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, समस्त थाना प्रभारी एवं समस्त नायब तहसीलदार ,समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जनपद पंचायत ,समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी ,समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, एवं ग्रामीण स्तरीय मैदानी कर्मचारी के दल गठित करके जिम्मेदारी दी गई है जिसमें आशा कार्यकर्ता, एवं एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सचिव ग्राम पंचायत स्तर ए एन एम स्व सहायता समूह ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी ,पीसीओ उपयंत्री, शिक्षक आदि शामिल किए गए हैं।
जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०