December 13, 2025

लॉक डाउन का असर रहा बेअसर

1 min read

चित्रकूट- सोमवती अमावस्या में आज मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा चित्रकूट में लगने वाले सोमवती अमावस्या मेला को किया गया है प्रतिबंधित। मंदाकिनी घाट एवं परिक्रमा में सन्नाटा, समान स्तर पर कुछ श्रद्धालु दर्शन व परिक्रमा करके लौट रहे हैं। प्रसाद की दुकान व होटल रेस्टोरेंट भी बंद है। स्थानीय लोगों की मानें तो सुबह से लगभग 40 से 50 हजार लोगों ने कामदगिरि के दर्शन व परिक्रमा किया है, सुबह मंदिर के पास कुछ श्रद्धालुओ की भीड़ रही है।जिलाधिकारी द्वारा धारा 144 लगाई गई है, जिसके तहत कोई भी धार्मिक आयोजन जिसमें भीड़ एकत्रित हो ऐसे आयोजनों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। सोमवती अमावस्या में भारी भीड़ होती है, लेकिन इस बार बॉर्डर पर पुलिस तैनात की गई है। उ. प्र. प्रशासन द्वारा भी मेला प्रतिबंधित किया गया है। म.प्र. क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है। मंदिरो के अंदर श्रद्धालुओ का प्रवेश बंद है, फिर भी जो श्रद्धालु पैदल कही से आजा रहे है। वह बाहर से दर्शन करके लौट रहे है। किसी भी जगह पर भीड़ एकत्रित नही होने दी जा रही है।

सुभाष पटेल की खबर के अनुसार जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता चित्रकूट म.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *