नहीं रहे स्वतन्त्रता सेनानी
1 min read
चित्रकूट- आज दिनांक 11-04-2021 को बांदा कमिस्नरी के एकलौते स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री भुवनेश्वर प्रसाद शुक्ला जी का निधन रात्रि 10:00 बजे उनके निज निवास मऊ में हुआ। इनका जन्म 1924 ई0 में हुआ था। जब हमारा देश अग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन का अभियान चला रहा था। ये भी अपनी किशोरावस्था में ही उसी आंदोलन में शामिल हो गये और सन 1941 में अन्य देशभक्तों के साथ बस्ती के नाबालिक जेल में 1 वर्ष के लिए जेल गये। वहाँ से निकालने के बाद ये पुनः आंदोलन में शामिल हो गये और दुबारा सन 1942 में 1 वर्ष 6 माह के लिए बांदा जेल में रहे। देश आजाद होने के उपरांत 1950 में सेक्रेटरी की नौकरी मात्र 50 रूo मासिक वेतन में शुरू की तथा साथ ही उन्हें भारत सरकार ने सन 1971 में सम्मान निधि के रूप में 500 रूo मासिक देना शुरू किया। सेक्रेटरी की नौकरी से मुक्त होने के उपरांत वो चित्रकूट के प्रमोदवन में आकार रहने लगे और यहाँ रह कर इन्होने सामाजिक कार्यों में भाग लिया तथा लोगों को समाज और देश के प्रति जागरूक करने के काम में लग गये । साथ ही वो अध्यात्म में लगे रहे और भगवान की पुजा अर्चना में अपना जीवन व्यतीत करने लगे। ऐसे स्वतन्त्रता सेनानी जिन्होने भारत की आजादी कराने के लिये कई आंदोलनों में भाग लिया । उनका यह योगदान भारत के इतिहास के पन्नों में अंकित रहेगा । जिससे आने वाली युवा पीढ़ियों को प्रेणना मिलती रहेगी ।
सुभाष पटेल की खबर के अनुसार जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म.प्र.
