जान से मारने की दी धमकी
1 min readचित्रकूट– यह मामला थाना नयागांव चित्रकूट म०प्र० अंतर्गत छीर पुरवा वार्ड क्र०-05 की है, जहाँ चुनकी रैदास पत्नी बदलू रैदास अपने खेत में गेहूँ थ्रेसर से कतर रही थी । तभी मुन्ना निषाद पिता नत्थु निषाद उनके पास पहुंचा और बोला कि तुमको मैंने बोला था कि, मेरे थ्रेसर से गेहूँ कतरवाना तुमने ऐसा क्यों नही किया । जिसके कारण तुम्हें मुझे गेहूँ देना होगा और मना करने पर उसके पुत्र चुन्नू के सीने में बंदूख लगा दिया और धमकी देने लगा कि जान से मार दूंगा अगर थाना गए तो मुझसे बुरा कोई नही होगा और गाली गलौज करते हुए चला गया । जिसकी रिपोर्ट पीड़िता के द्वारा थाने में कराई गई है ।
जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म.प्र.