निकुही के जंगल में मौत का खेल
1 min readमझगवां- सतना जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र सांडा पंचायत से लगे हुए जंगल निकुही के पास कापर के पेड़ पर लटकते हुए तीन शव मिले, जो शव मिले हैं उसमे कुसुम कली यादव 30, सुशील यादव 17 वर्ष और अमित यादव उम्र 5 वर्ष जिनकी पहचान हुई है। पुलिस के मुताबिक ये तीनों 28 फरवरी को घर से लापता हुए थे। 29 फरवरी को बरौंधा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस जांच कर रही थी। चारवाहों के द्वारा बीते दिन सूचना मिली थी, कि तीन शव जंगल में पेड़ पर लटक रहे हैं। बरौंधा पुलिस सुचना मिलते ही जंगल में जाकर घटना स्थल से तीनों शव को फंदे से निकालकर पीएम करवाया और आरपी शुक्ला के नेतृत्व में फॉरेंसिंग टीम रीवा द्वारा घटना की जांच की गई। मौके पर चित्रकूट एसडीओपी गौरीशंकर अहिरवार भी पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई।
सतेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट के अनुसार मझगवां भारत विमर्श म.प्र.