फर्जी एनकाउंटर में मारा गया निर्दोष
1 min readचित्रकूट – उतरप्रदेश एस०टी०एफ० और एस०ओ० जी० टीम ने चित्रकूट बहिलपुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत माड़ी बंधा के जंगल मे उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के डेढ़ लाख इनामी गैंग डाकू गौरी यादव से मुठभेड़ हुई थी जिसमे गैंग के 25 हजार रुपए के इनामी भालचन्द्र यादव उर्फ पाण्डेय यादव पुत्र राम औतार निवासी पडवनिया थाना मझगवां जिला सतना म॰प्र॰ मारा गया था, जबकि बीती 23/02/2021 को मझगवां पुलिस द्वारा भालचन्द्र यादव को गिरिफ़्तार कर के जेल भेजा गया था। जिसकी 27 फरवरी 2021 को जरिये अधिवक्ता जमानत हुई थी और वह घर वापस लौटते समय चितहरा मोड़ पर उ०प्र० एस०टी०एफ० ने उसको गिरिफ़्तार कर उसका इनकाउंटर कर दिया। घर वालों का आरोप है की उसके दोनों हाथ-पैरों के नाखून उखाड़ दिए थे और पूरे कपड़े उतार कर सीने मे गोली मारी थी और भालचन्द्र का फर्जी इनकाउंटर किया गया। उ०प्र०पुलिस के द्वारा परिजनों को धमकियाँ दी जाती है की इसी तरह सभी भाइयों को मारा जायेगा तथा परिजनो द्वारा शासन-प्रशासन से इस पूरे मामले की सी०बी०आई० जांच व सहायता राशि की मांग की है। इसी मामले मे आज प्रेम सिंह यादव समाज सेवी ने उनका दु:ख जाना और न्याय दिलाने व सहयोग की बात कही।
जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट