प्रशासन द्वारा बजाया गया सायरन
1 min readचित्रकूट -मुख्यमंत्री के निर्देश पर बजाया गया 11 बजे सायरन,2 मिनट तक सायरन बजाया गया स्थानीय लोगों को कोरोना कि प्रति जागरूक किया गया, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में बजाया गया शायरन, लोगों से कोरोना से सावधान रहने की अपील की गई, होली में घर पर रहकर त्योहार मनाने एवं मास्क के प्रयोग के लिए बोला गया, पुलिस द्वारा मास्क का भी वितरण किया गया, नयागाँव थाना क्षेत्र के पुरानी लंका तिराहे में सायरन बजाकर किया गया है लोगों को जागरूक नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, थाना प्रभारी नयागांव आरबी त्रिपाठी समेत राजस्व एवं पुलिस स्टाफ के साथ स्थानीय लोग व व्यापारी भी रहे मौजूद, शाम 7 बजे भी बजाया जाएगा सायरन…..
सुभाष पटेल की खबर के अनुसार जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मप्र